Starlink Satellite का इंटरनेट स्पीड और प्राइस कितना होगा इंडिया में...?

 एलन मस्क की कंपनी इंडिया में starlink satellite लेके आ रही है ये तो आप जानते हो, लेकिन starlink की internet speed कितनी होगी !


क्या ये जो आप 5g इंटरनेट मोबाइल में यूज करते हो उससे तेज होगा ...?

क्या ऑप्टिकल फाइबर केवल इंटरनेट जो आप घर तक आ जाती है एयरटेल, जिओ का उससे भी तेज होगा...?

इंडिया में जब starlink इंटरनेट आ जाएगा तो उसका प्राइस कितना होगा ! इस ब्लॉग में हम इसी के बारे में जानेंगे ,एलन मस्क की spaceX and starlink ने दुनिया भर में हल्ला मचा रखा है ! एलन मस्क का सीन ही कुछ ऐसा है जो काम दुनिया में कोई नहीं कर सकता वो एलन मस्क कर देता है!

अभी सुनीता विलियम्स का केस देख लो जब नासा सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से लाने में नाकाम रहा तो एलन मस्क ने बोला हम लाएंगे उसने Falcan SpaceX भेज के impossible काम को पॉसिबल कर दिखाया ! वही दूर दराज बीहड़ इलाके जहां इंटरनेट नहीं पहुंच सकता वहां एलन मस्क का starlink पहुंच गया है,अभी तक starlink 100 देशों में पहुंच चुकी और उसका विस्तार हो ही रहा है !


Starlink की इंटरनेट स्पीड कितनी होगी....?

स्टारलिंक के वेबसाइट के अनुसार  जनरली यूजर को 25 Mbps से 200 Mbps  तक की स्पीड मिलती है ,ऐसा नहीं है कि इसमें आपको सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है जैसा बात की जा रही है , इसमें बहुत सारे फैक्टर शामिल होते है जैसे लोकेशन आपका कहा है, सैटेलाइट विजिबिलिटी कितनी है, मौसम कैसा है, इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है ! तो इस हिसाब से स्पीड अलग अलग रहेगी !

अगर हम इंडिया में 4g और 5g की स्पीड से कंपेयर करे 40 Mbps से 100 Mbps रहती है कि जनरल यूजर के पर्याप्त है ! वही ऑप्टिकल फाइबर की स्पीड 01 Gbps रहती है उसको तो स्टारलिंक beat ही नहीं कर पाएगी ! 

इंडिया में starlink के प्राइस कितना होगा...?

अभी तक spaceX ने इंडिया के लिए ऑफिशियल कोई प्राइस अनाउंस नहीं की क्योंकि अभी तक starlink की इंडिया में एंट्री नहीं हुई है ,लेकिन हम कुछ दूसरे देश के प्राइस से अनुमान लगा सकते हालांकि वो भी गलत हो सकता है क्योंकि हर देश का प्रति व्यक्ति आय अलग अलग है !

USA में STARLINK का प्राइस :

हार्डवेयर कॉस्ट सिर्फ $400 है जिसका इंडियन वैल्यू ₹35000 लगभग है , वही montly subscription $110 से शुरू होता है जो इंडियन वैल्यू लगभग ₹10000 है , मतलब ये कि ये कोई सस्ता प्लान नहीं है ! मैं तुम्हे गारंटी के साथ कह सकता हूं इंडिया के लगभग 80% लोग का महीने का सैलरी ₹10000 के करीब है !

2022 में starlink india के country हेड ने बताया था इंडिया में जब starlink आयेगा तब पहले एक साल के लिए इंडियन यूजर को ₹150000 (डेढ़ लाख रुपए) देने पर सकते है , और दूसरे साल से 115000 देने पड़ेंगे!

भाई इंडिया में एक साल के लिए 5g unlimited internet प्लस calling जिओ,एयरटेल, Vi में पांच हजार के अंदर हो जाता है वो भी बहुत सारे ott platform ऑफर के साथ ! 

वैसे में आप लोगों को सहूलियत के लिए yearly प्लान एयरटेल, jio, Vi लगा देता हूं! 

👉 Jio , Vi, Airtel Yearly Plan : 





मुझे ऐसा लगता है स्टारलिंक इंडिया में उतना सक्सेस नहीं होगा आपका क्या राय कमेंट में लिखे!



Post a Comment

Previous Post Next Post