तो आज के स्मैकडाउन के मैं इवेंट में roman, Seth and punk का भिड़ंत होने वाला था , क्योंकि रोमन ने पिछले के पिछले सप्ताह Seth Rollins and cm punk पर अटैक कर के अपना बदला लिया ...बदला तो रोमन को seth से लेना था लेकिन वो punk को भी steel cage पर दे करते है!
मैन इवेंट का शुरुआत रोमन रेंस के थीम म्यूजिक बजने शुरू होता है क्या माहौल बनता है , दर्शक खूब उत्साहित होते है OTC OTC खूब चिल्लाते है , लगभग रोमन का सिर्फ entrance ही 8 मिनट्स तो होता है उसके wiseman Paul Heyman के साथ दर्शक खूब सपोर्ट करते है रोमन रेंज का ,इतना सपोर्ट तो cody एंड gunthar को भी नहीं मिलता है!
रोमन रेंस रिंग में है OTC के सिग्नेचर करते है पॉल हेमन से माइक लेते है crowd को acknowledge your tribal chief bolte hai.... crowd OTC OTC चिल्लाते हैं रोमन भी कहता है your OTC also love you ,... फिर रोमन रेंज कहते है उसने मेडिसन स्क्वायर गार्डन में पंक और सेथ को क्यों बुरी तरीके पीटा ! रोमन रेंज ने कहा वो बस रॉयल रंबल का बदला लेना चहता था ! फिर रोमन ने कहा मेरा पास सिर्फ 20 मिनिट है अगर किसी की ऐतराज है तो सामने आके बोले.......
कुछ टाइम बाद सेथ रोलिंस का म्यूजिक बजता है , सेथ रिंग में आते है और कहते है रोमन तुमने steel cage मैच में पंक के करियर खत्म करने से रोककर बहुत गलती की क्योंकि पंक wwe के लिए कैंसर है !
सेथ आगे कहते है......
यह भी इतिहास है रोमन और रोलिंस का की रोलिंस के बिना रोमन का अस्तित्व नहीं, रोमन के बिना सेथ अस्तित्व नहीं है, लेकिन दोनों एक दूसरे साथ रह भी नहीं सकते है!
जैसे ही सेथ रोमन पर अटैक करने के लिए रेडी होते है वैसे ही cm punk का म्यूजिक हिट होता है पंक रिंग में आते है , रोमन से कहते है:-
![]() |
" रॉयल रंबल में हर व्यक्ति खुद के लिए लड़ता है अगर वो रोमन का मदद वार गेम में नहीं किए रहते तो रेंज कभी भी रॉयल रंबल में नहीं पहुंच पाते ! इतना होने के बाद पंक पॉल हेमन को फेवर का याद दिलाते है और कहते है थैंक्स हेमन रोमन को यह लाने के लिए जैसे ही रोमन सवालिया नजर से हेमन को देखते है पंक रोमन पर अटैक कर देता है !
रोलिंस भी ये देखते ही टूट पड़ते है वो भी बीच में....तीनों के बीच घमासान भसड़ होता है तीनों एक दूसरे को पीट रहे है...
कभी रोमन पंक को तो पंक रोमन बीच में सेथ आता है वो भी दोनों पर अटैक करता है, लास्ट में रोमन रेंज steel step उठा के पंक और सेथ पर अटैक करते है .....आज का SmackDown यहीं off air... हो जाता है !
Post a Comment