सुरक्षा चिंताओं के कारण 6 अप्रैल को होने वाली मैच कोलकाता बनाम लखनऊ ipl 18 का मैच कोलकाता से गुवाहाटी स्थानांतरित किए जाने की संभावना है
क्या है पूरा मामला...आइए जाने।
Ipl 2025 मैच नंबर 19 अप्रैल 06 को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट खेले जाने वाला है लेकिन लग रहा है अब सुरक्षा के मत को नजर रखते हुए मैच गुवाहाटी स्थानांतरित कर दिया जाएगा!
" न्यूज एजेंसी PTI ने गुरुवार को ipl 18 होने से दो दिन पहले ये रिपोर्ट की किया है कि राम नवमी के दिन सुरक्षा मतों को देखते हुए KKR बनाम LSG का मैच कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट कर गया है - स्नेहाशीष गांगुली CAB President "
CAB President गांगुली ने कहा उनका बहुत राउंड ऑफ टॉक कोलकाता पुलिस से हुआ है लेकिन कोलकाता पुलिस ने कहा को enough सिक्योरिटी नहीं प्रदान कर पाएगी , सिटी पुलिस रामनवमी के त्यौहार में सुरक्षा के लिए पहले से व्यस्त रहेगी और उस दिन वो कोलकाता बनाम लखनऊ के मैच दौरान प्लेयर को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे! बिना पुलिस प्रोटेक्शन 65000 भीड़ को नहीं मैनेज कर पाएगी !
इसीलिए उन्होंने BCCI को मैच रिशेड्यूल करने की गुजारिश की है, वैसे मैच रिशेड्यूल होने का कोई आशा तो नहीं है और अब सुनने में आ रहा है मैच को गुवाहाटी शिफ्ट किया जा रहा है!
BCCI का क्या है कहना..
आपको बता दूं कि गुवाहाटी के बरसपरा स्टेडियम पहले से कोलकाता 2 मैच होने को शेड्यूल है मार्च 26 को CSK के खिलाफ और मार्च 30 को राजस्थान के खिलाफ.
अभी तक BCCI के तरफ कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं आया है, पिछले साल भी ipl 2024 में कोलकाता बनाम राजस्थान के मैच को रिशेड्यूल किया गया था रामनवमी के दौरान सुरक्षा में कमी के कारण
Post a Comment