IPL शुरू होने से पहले दिल्ली के बल्लेबाज ने मचाई तबाही

 दिल्ली कैपिटल के ओपनर बैट्समैन जैक फ्रेजर मैकग्राक ने ipl शुरू होने से पहले दिल्ली के एक प्रेक्टिस मैच में ताबड़तोड़ रन बनाए !

जैक ने प्रैक्टिस मैच में 110 रन बनाए वो भी सिर्फ 39 गेंदों में जिसमें उसने 10 छक्कों और 9 चौकों लगाया


कौन है जैक फ्रेजर मैक्ग्राक..?

जैक ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज है , जैक की उम्र अभी महज सिर्फ 22 साल , इसने इतनी सी उम्र में क्रिकेट दुनिया में दहला के रख दिया है!

ये कोई पहली बार नहीं जब जैक ने ऐसी पारी खेली है , जैक फ्रेजर के नाम लिस्ट ए  वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने रिकार्ड है उसने महज 29 गेंदों में ही शतक ठोक डाले , उस मैच में फ्रेजर ने 38 गेंदों में 125 रन की पारी खेली थी जिसमें उसने 13 सिक्स और 10 चौकों की बरसात कर दी ! इससे पहले तेज शतक का रिकॉर्ड AB - Delivers के पास था जिसने 31 गेंदों में बनाई थी ! 

दिल्ली कैपिटल से कैसे जुड़े....

अपने सबसे तेज शतक के बदौलत फ्रेजर दिल्ली टीम के साथ पिछले साल lungi ingidi. के इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में जुड़े थे लेकिन पिछले साल फ्रेजर ने तबाही पारी खेली उसने पिछले साल ipl में 330 रन बनाए थे वो भी 234 के स्ट्राइक रेट से 



बरहाल पिछले साल दिल्ली कैपिटल ने फ्रेजर को रिलीज कर दिया था ,लेकिन 2025 के ऑक्शन में दिल्ली ने फिर से विश्वास जताया और फ्रेजर को 9 करोड़ के रकम पर खरीदा !

पिछले कुछ पारियों में फ्रेजर का फॉर्म बहुत खराब था ...जिसको लेके उसके प्लेइंग 11 में खेलने की चिंता जताई जा रही थी !

एडम गिलक्रिस्ट ने भी फ्रेजर को वॉर्न किया था कि ipl owner आपके failure को ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं करेंगे!

बहरहाल फ्रेजर फॉर्म में आ चुके है तो दिल्ली के अच्छे संकेत की निशानी है 


Post a Comment

Previous Post Next Post