IPL सीजन 18 का आज दूसरा मैच खेला गया है RR vs SRH के बीच इस मैच में आज कितने रिकॉर्ड टूटे आपको में बताता हूं...
आज हैदराबाद vs राजस्थान के मैच में संजू सैमसन कप्तानी नहीं कर रहे थे उनके जगह आज कप्तानी रियान पराग ने किया! मैच का टॉस रियान पराग ने जीत कर बॉलिंग करने का फैसला लिया और यही से समझे मैच हैदराबाद के पक्ष में चल गया !
हैदराबाद के तरफ बैटिंग करने अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड आए , ट्रैविस हेड इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आज खेल रहे थे ! अभिषेक शर्मा लंबी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन उसने 11 गेंद 24 रन की impactful पारी खेली, जिसमें उसने 5 चौका लगाया ! ट्रैविस हेड ने 67 रन की पारी वो भी 31 गेंद में खेला !
अब आते है ईशान किशन की पारी पर ....
ईशान किशन ने आते ही बताया कि वो कोई मामूली प्लेयर नहीं, साल 2023 में BCCI ने ईशान किशन का सेंट्रल कॉन्ट्रैक रद्द कर दिया , फिर किशन किशन domestic में गए वहां अच्छा परफोर्मेंस किया लेकिन फिर ईशान किशन को ना तो T20 और नहीं वनडे क्रिकेट में मौका मिला ...उनके पास यही मौका था अपना टैलेंट दिखाने का, इस साल ईशान किशन की हैदराबाद ने ipl ऑक्शन में खरीदा है !
ईशान किशन पिच पर आते ही चौका छक्के का बरसात कर दिए ईशान किशन ने 47 गेंदे में 106 रन नॉटआउट की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल है !
हैदराबाद की टीम पहले से अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नीतीश रेड्डी, पेंट कमिंस के वजह से इतनी मजबूत थी अब ईशान किशन के आने और मजबूत हो गई है !
RR vs SRH scorecard summary:
हैदराबाद:
अभिषेक शर्मा 24 (11) , ट्रैविस हेड 67(31) , ईशान किशन 106*(47) , नीतीश कुमार रेड्डी 30(15) , हेनरी क्लासन 34(14)
गेंदबाजी :
मोहम्मद शम्मी : 3 ओवर 33 रन 1 विकेट
समरजीत सिंह : 3 ओवर 46 रन 2 विकेट
हर्षल पटेल : 4 ओवर 34 रन 2 विकेट
एडम जाम्पा : 4 ओवर 48 रन 1 विकेट
राजस्थान :
संजू सैमसन 66(37), ध्रुव जुरेल 70(35), हेतमायर 42(23), शुभम दुबे 34(11) , नीतीश राणा 11(8) रियान पराग 4(2), जायसवाल 1(5)
गेंदबाजी
महेश तीक्ष्ण : 4 ओवर 52 रन 2 विकेट
तुषार देशपांडे : 4 ओवर 44 रन 3 विकेट
संदीप शर्मा : 4 ओवर 51 रन 1 विकेट
Rajsthan vs hydrabad match में राजस्थान के तरफ ध्रुव जुरेल एंड संजू ने साहसिक पारी खेली हालांकि उनकी टीम हार गई मैच
Post a Comment