IPL 2025 : CSK vs RCB match preview and dream 11 team

 IPL का सबसे मोस्ट वेटेड मुकाबला कल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 28 मार्च को खेला जाएगा ! कल का मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा ! 

इस सीजन में दोनों टीमों ने शुरुआत जीत के साथ की है , जिससे आने वाला मुकाबला और भी रोमांचक और मजेदार होने की संभावना है!

Head to head record : CSK vs RCB

हम अगर दोनों टीम की IPL इतिहास की बात करे तो दोनों अभी तक आमने सामने 33 बार आ चुके है , इस मुकाबले में CSK का दबदबा रहा है CSK ने 21 बार जीत दर्ज की है ,जबकि RCB ने सिर्फ 11 बार जीत दर्ज की है !



टीम 
मैच खेले  जीते  हारे  नो रिजल्ट 
            CSK            33             21             11           01
           RCB           33            11            21           01


चेपॉक स्टेडियम में RCB vs CSK का रिकॉर्ड 

MA चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में भी CSK का पलड़ा भारी रहा है ! RCB ने यहां सिर्फ एक मुकाबले जीते जबकि CSK ने यहां RCB को 08 बार हराया है , ये डेटा ये दर्शाता है कि चेन्नई की पिच पर CSK की रणनीति हावी रही है !

प्रमुख प्लेयर मुकाबकला : कौन किस पर भरी

विराट कोहली vs खलील अहमद

RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में लग रहे है ,लेकिन विराट को खलील अहमद के स्विंग गेंदबाजी से बचना होगा क्योंकि खलील पावर प्ले में विकेट लेने में माहिर है!

रजत पाटीदार vs आर. अश्विन

रजत मिडिल ऑर्डर के खतरनाक बल्लेबाज उनको प्रेशर में खेलना पसंद लेकिन रजत पाटीदार के लिए सबसे मुश्किल आर. अश्विन होने वाले है, अश्विन की ऑफ स्पिन चेन्नई की पिच पर और ज्यादा स्लो एंड खतरनाक हो जाती है !

रचिन रवींद्र vs क्रुणाल पंड्या 

पिछले मैच में क्रुणाल पंड्या ने खतरनाक गेंदबाजी की थी और केकेआर के मिडिल ऑर्डर को ध्वंस्त करके रख दिया ,बाएं हाथ के गेंदबाज स्पिनर बाएं हाथ के बल्लेबाज रचित के मुश्किल पैदा कर सकते है इसीलिए रचिन को क्रुणाल के खिलाफ स्टार्क रहना होगा !

पिच रिपोर्ट और मौसम अनुमान :

चेन्नई की पिच ट्रेडिशनली स्पिन को सपोर्ट करती है ;
  • पिच धीमी होती है और दूसरे पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होती है!
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 170+ रन बनाती है तो जीत सकती है!
  • गर्म और उमस मौसम के कारण गेंदबाजों को फायदा मिलता है !

Probable playing 11 CSK vs RCB :

Chennai Super Kings ( CSK) :
  1. रचिन रवींद्र
  2. ऋतुराज गायकवाड़
  3. राहुल त्रिपाठी
  4. शिवम् दुबे 
  5. दीपक हुड्डा
  6. सैम करन
  7. रविन्द्र जडेजा 
  8. धोनी
  9. अश्विन
  10. नूर अहमद
  11. खलील अहमद 
Royal Challengers Bangalore ( RCB) ;
  1. फिल सॉल्ट
  2. विराट कोहली
  3. देवदत्त पडिकल
  4. रजत पाटीदार
  5. लियम लिविंगस्टोन
  6. जितेश शर्मा
  7. टीम डेविड
  8. क्रुणाल पंड्या
  9. रसिक सलाम 
  10. जोश हेजलवुड
  11. सुयश शर्मा

मैच विनर 

CSK को अनुभव है चेपॉक में खेलने का और CSK के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज भी है, इसीलिए इस मैच का विनर CSK  होगा !

live देखे :

  • ott : JioHotstar Free 
  • 📡 : Star स्पोर्ट्स नेटवर्क 

 BCCI पर गुस्सा हुए विराट कोहली....😡😡

Post a Comment

Previous Post Next Post