IPL 2008 से IPL 2025 तक लागतार खेलने वाले खिलाड़ी......

 हमलोग जानते है कि IPL लीग क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी और खेल जगत की दूसरी सबसे महंगी लीग है ! IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया ! पहले सीजन में कुल आठ टीम खेली थी ,जिसमें राजस्थान ने चेन्नई को फाइनल में हरा कर पहली ट्रॉफी जीती थी ! IPL 2008 में ऑरेंज कैप शॉन मार्श (KXIP) और पर्पल कैप सोहेल तनवीर (RR) ने जीता था !



IPL 2025 सीजन 18 में कुल 10 टीमें खेल रही है ! IPL 2025 में ऐसे कितने और कौन कौन खिलाड़ी जो 2008 से अभी तक IPL खेल रहे है:- 

IPL 2008 से अभी तक लागतार खेलने वाले कुल खिलाड़ी 09 है :

1. M S Dhoni 

इंडिया के फॉर्मर कप्तान कैप्टेन कुल से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी किसी परिचय के मोहताज नहीं ! IPL 2008 के सबसे महंगी खिलाड़ी जिनको CSK ने 9.5 करोड़ में खरीदा था ! IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार धोनी ने CSK अपने कप्तानी में 05 टाइटल जिताए है !

Source: Jagran.com

2. विराट कोहली 

IPL इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज को RCB ने IPL 2008 सीजन शुरू होने से पहले अंडर 19 ड्राफ्ट से खरीदा था ! कोहली ने अपनी क्रिकेट जीवन मानो RCB को समर्पित कर दिए हो सफर कितना लंबा है...under-19 प्लेयर से IPL इतिहास के सबसे टॉप बल्लेबाज और वर्तमान में india और वर्ल्ड का भी टॉप बल्लेबाज 

Source : Jagran.com

3. रोहित शर्मा 

मौजूदा भारतीय कप्तान इन्होंने अपना पहला सीज़न दक्कन चार्जर टीम से खेला था , जिसका वर्तमान नाम सनराइजर्स हैदराबाद है....उसके बाद फिर मुंबई इंडियंस के तरफ से आज तक खेल रहे है...उन्होंने अपने कप्तानी में मुंबई को पहली बार ट्रॉफी जिताए और इनके ही कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने भी 05 टाइटल जीते है !

Source: jagran.com

4. आर. अश्विन 

भारत के टॉप स्पिनर अश्विन अन्ना के नाम से मशहूर अश्विन ने अपना पहला IPL मैच 2009 में खेला था , वो 2008 में CSK टीम के हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला ! अश्विन का घर वापसी हुआ IPL 2025 में वो CSK टीम के हिस्सा है !

Source: jagran.com

5. रविन्द्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट के बेशकीमती खिलाड़ी बनने से जडेजा 2008 राजस्थान के तरफ से IPL में खेला था, जडेजा भी विराट कोहली के ही तरह under- 19 ड्राफ्ट से खरीदे गए थे ! जडेजा IPL 2012 सीज़न के सबसे महंगा खिलाड़ी थे , CSK ने खरीदा था तब CSK टीम का ही हिस्सा है !

Source: jagran.com

6. अजिंक्य रहाणे 

IPL की सफर मुंबई की टीम से किए फिर राजस्थान टीम के लिए खेले और अच्छा प्रदर्शन किए फिर csk के लिए भी खेले इस साल IPL 2025 में कोलकाता टीम के कप्तान है !

Source: jagran.com

7. इशांत शर्मा 

भारत के दिग्गज फास्ट बॉलर ने पहला सीजन कोलकाता के टीम से खेले और उस सीजन के सबसे महंगा गेंदबाज थे! ईशांत शर्मा पहले ऐसे खिलाड़ी जो 2008 एंड 2025 दोनों के नीलामी में शामिल थे !



8. मनीष पांडे

IPL इतिहास में पहले भारतीय शतक लगाने वाले पांडे जी अपने IPL का शुरुआत मुंबई टीम से की अब तक  07 टीमों से खेल चुके... IPL 2014 में KKR को चैंपियन बनाने में इनका बहुत बड़ा योगदान है... IPL 2025 में भी पाण्डेय जी KKR टीम के हिस्सा है !


9. स्वप्निल सिंह

RCB के वर्तमान स्पिनर वैसे तो IPL 2008 से किसी न किसी IPL टीम से जुड़े है, उनका पहला टीम मुंबई था ....लेकिन स्वप्निल को पहला IPL मैच खेलने का मौका 09 साल बाद मिला वो भी 2017 में पंजाब टीम से ! 





Post a Comment

Previous Post Next Post