भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हुए BCCI से नाराज......

   

वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली किसी परिचय का मोहताज नहीं

उनके नाम डंका पूरे दुनिया में बज रहा है !

वर्तमान समय में उनके नाम कुल 82 शतक है , जिसमें से वनडे इंटरनेशनल में 52 शतक तो वही पिंक बॉल क्रिकेट यानि टेस्ट मैचों 30 शतक !

हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली BCCI के फैमिली रिस्ट्रिक्शन रूल को लेके नाराजगी जताई है!


आइए जानते है क्या है सारा मामला ?

पिछले साल दिसंबर के महीने में इंडिया टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बोर्डर - गवास्कर ट्रॉफी खेलने गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरीके से भारत को मात दी! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के टीम ने टेस्ट में भारत को अपने ही घर में बहुत गंदे तरीके से हराया! इतने सारे हार के बाद बीसीसीआई ने टीम एंड टीम मैनेजमेंट को फटकार लगाई और कुछ स्ट्रिक्ट रूल लागू किए जैसे कि :

जो प्लेयर नेशनल टीम है उसको भी डोमेस्टिक खेलना जरूरी है परफॉर्मेंस खराब होने पर...और विराट कोहली भी दिल्ली के रणजी मैच खेले थे !

फैमिली को टूर्स पर अलाउड नहीं किया जाएगा , अगर टूर्स 45 दिन से ज्यादा का हो तभी फैमिली के साथ अलाउड होगा ! वो भी सिर्फ 14 दिन के लिए

खास कर ये वाले नियम के लिए बहुत सारे प्लेयर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे ! उनका मानना है ये नियम गलत है! जब ये नियम आया था तब कप्तान रोहित शर्मा भी प्रेस कांफ्रेंस में बोले थे : मुझे bcci से बात करना होगा क्योंकि सभी लोग बोल रहे है इस नियम को लेकर!

विराट कोहली का क्या है कहना ......

हाल में ही RCB को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा ये फैमिली वाले रूल से बहुत डिस्पॉइंटेड है !

कोहली ने कहा दौरे पर परिवार की मौजूदगी से प्लेयर को अपने खेल की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से लेने में मदद मिलती है !


आगे कोहली ने कहा ....

" यदि आप किसी भी खिलाड़ी से पूछो,क्या आप चाहते है कि आपका परिवार हर समय आपके आसपास रहे  ?

आप कहेंगे , हां ! मैं अपने कमरे में नहीं जाना चाहता और बस अकेले बैठकर उदास रहना चाहता हूं ! मैं समान्य रहने में सक्षम होना चाहता हूं , और फिर आप वास्तव में अपने खेल को एक ज़िम्मेदारी के तरह ले ! आप उस जिम्मेदारी को पूरा करते हो और आप जीवन में वापस आते हो "


BCCI झुक सकता है कोहली के आगे ....सूत्र

हालिए कोहली के सनसनीखेज इंटरव्यू के बाद इंडिया टुडे के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया , अगर खिलाड़ी किसी दौरे पर फैमिली मेंबर्स को ज्यादा समय के लिए साथ रखना चाहते है तो इसके लिए वो परमिशन ले सकते है, जैसी परिस्थिति होगी उस हिसाब से बोर्ड फैसला लेगा ! 

एक क्रिकेट के जाने माने सूत्रधार mufaddal vohra ने भी ट्वीट करके जानकारी दी :


Post a Comment

Previous Post Next Post